अजीज भाटी
रोपां:- पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिशनिया की संस्था प्रधान पूजा नामा ने बताया कि सत्र 2024-25 में 3 वर्षीय प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित हैं। कार्यालय निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के आदेशांक – शिविरा / परं / बाल वाटिका / पीएम श्री विद्यालय / 1954/2023 / 145 में 19 नवम्बर 2024 की अनुपालना में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिशनिया (स.मा.) में सत्र 2024-25 हेतु पूर्व प्राथमिक कक्षाओं नर्सरी LKG, UKG में प्रवेश हेतु ओवदन आमंत्रित किये जाते हैं। 21 नवम्बर 27 नवंबर तक आवेदन लिए जाएंगे सभी पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में सीटों की संख्या 25 रहेगी। 3 वर्षीय पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन विभागीय दिशा निर्देशानुसार होगा। विद्यालय के पास में रहने वाले विद्यार्थियों को प्राथमिकता देय होगी। निर्धारित 25 सीटों से अधिक आवदेन प्राप्त होने पर विद्यार्थियों का चयन पारदर्शी लोटरी के माध्यम से किया जायेगा। प्रवेश हेतु आवेदन विद्यालय समय में व्यक्तिशः किए जा सकेंगे।