नगर परिषद वार्ड 26 पार्षद उपचुनाव में भाजपा की जीत, बीजेपी के जगन्नाथ भोई 286 वोट से जीते, कांग्रेस 22 वोट पर सिमटी
रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। नगर परिषद डूंगरपुर के वार्ड संख्या 26 में पार्षद के उपचुनाव में भाजपा के जगन्नाथ भोई 286 वोट से जीते हैं। जबकि कांग्रेस को सिर्फ 22 वोट मिले। सोमवार को 5 मिनट में काउंटिंग पूरी हो गई और रिजल्ट आ गया। उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की। नगर परिषद डूंगरपुर के वार्ड संख्या 26 के लिए रविवार को वोटिंग हुई थी। वार्ड में भाजपा से जगन्नाथ भोई और कांग्रेस से जवाहरलाल पंचाल मैदान में थे। सोमवार को पंचायत समिति हॉल में निर्वाचन अधिकारी एसडीएम नीरज मिश्र के निर्देशन में सुबह 9 बजे काउंटिंग शुरू हुई। एक ईवीएम से काउंटिंग में सिर्फ 5 मिनट का समय लगा और 339 वोट की काउंटिंग पूरी हो गई। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम नीरज मिश्र ने बताया की भाजपा के जगन्नाथ भोई को 308 वोट के साथ जीत हासिल की है। जबकि कांग्रेस के जवाहरलाल पंचाल को 22 वोट ही मिले। वहीं नोटा में 9 वोट पड़े। भाजपा की जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी मनाई। नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ, उपसभापति सुदर्शन जैन समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर बधाई दी। वहीं, जमकर नारेबाजी के साथ आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया। भाजपा से जीते जगन्नाथ भोई इससे पहले भी भोईवाड़ा वार्ड से पार्षद रह चुके है। वे दूसरी बार पार्षद बने है।