Homeभीलवाड़ाब्लाइंड मर्डर का महज 06 घण्टे मे पुलिस ने किया पर्दाफाश, प्रेमिका...

ब्लाइंड मर्डर का महज 06 घण्टे मे पुलिस ने किया पर्दाफाश, प्रेमिका बनी पति की कातिल

ब्लाइंड मर्डर का महज 06 घण्टे मे पुलिस ने किया पर्दाफाश, प्रेमिका बनी पति की कातिल

प्रेम-प्रंसगो मे अडचन बन रहा था पति, प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ रची अपने पति की हत्या की साजिश।

महुवा (हर्ष अवस्थी) 
स्मार्ट हलचल/महुवा विधानसभा क्षेत्र के युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने सतर्कता एवं गंभीरता दिखाते हुए हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी व प्रेमी सहित पांच जनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

दौसा पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मृतक की पत्नी आशा तथा मृतक रामदयाल उर्फ रामू अपने खेत पर काम कर रहे थे। उस समय मृतक रामदयाल उर्फ रामू ने आशा के कहने पर अपने पति को अपने प्रेमी संतोष उर्फ संजय से पैेसे लेने के लिए फोन करवाया। तब अपने प्रेमी संतोष उर्फ संजय के कहने पर आशा के पति रामदयाल को बालाहेडी मोड पैसे लेने भेज दिया। अगले दिन जानबूझकर अपने बचाव के लिए तथा मामले को गुमराह करने के लिए पुलिस थाना बालाहेडी पर प्रेमिका आशा द्वारा अपने पति रामदयाल उर्फ रामू की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवायी गई। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने गुमशुदा की तलाश शुरू की और संदिग्ध संतोष उर्फ संजय पुत्र प्रभूदयाल जाति मीना उम्र 25 साल निवासी रसीदपुर थाना मण्डावर की तलाश हेतु दबिश दी गई। संतोष उर्फ संजय मीना व उसके साथी उमाशंकर पुत्र गोपाल तिवाडी निवासी पीली कोठी महवा को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई तो पाया गया कि संजय उर्फ संतोष ने मृतक रामू उर्फ रामदयाल को 7 फरवरी शाम के करीब 3-4 बजे आशा ने पैसे लेने के लिए भेजा।

गौरतलब है कि आशा के साथ संजय का पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
संतोष उर्फ संजय ने मृतक रामू उर्फ रामदयाल को पैसे देने के बहाने बालाहेडी मोड बुलाकर अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाकर अपने रिश्तेदारी मान्नौज टोडाभीम जिला गंगापुरसिटी मे अपने रिश्तेदार भानू पुत्र राकेश मीना निवासी मान्नोज थाना टोडाभीम व दयाराम मीना निवासी मान्नौज थाना टोडाभीम के पास ले जाकर टोडाभीम व आस-पास के क्षेत्रो मे उसे घुमाते रहे व उसको शराब पिलाते रहे। ज्यादा नशे की हालात मे उसका रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर समलेटी के समीप रात के समय सरसो के खेत मे डाल गए।
इस पर मामला हत्या का होना पाया जाने पर पुलिस ने मृतक पत्नी आशा, प्रेमी संजय व उसके साथी उमाशंकर, भानू ,दयाराम को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दौसा पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, पुलिस उपाधीक्षक प्रेम बहादुर निडर, महुआ थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह, बालाहेडी थाना अधिकारी जन्मेजाराम, रतन सिंह, मंडावर थाना अधिकारी सचिन शर्मा, सलेमपुर थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह सहित पुलिस टीम का विशेष सहयोग रहा।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES