Homeभीलवाड़ाश्रीमद भागवत कथा ज्ञान महोत्सव का पांचवा दिन

श्रीमद भागवत कथा ज्ञान महोत्सव का पांचवा दिन

Shrimad Bhagwat Katha

जिस घर में गो माता का वास वहीं भगवान का निवास: राधाकृष्ण महाराज
:- धन्वन्तरी गो चिकित्सालय का भूमि पूजन आयोजित
:- जन्म दिन मना कर तुला अभियान की हुई शुरूआत
 राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी
स्मार्ट हलचल|मुख्यालय स्थित श्रीसुरभी गौ तीर्थधाम श्रीदेवनारायण गोशाला में धन्वन्तरी गौ चिकित्सालय निर्माण के सहयागार्थ श्रीमद भागवत कथा ज्ञान गंगा महोत्सव के तीसरे दिन गुरूवार को शुभ मुहुर्त में उपखण्ड का प्रथम अत्याधुनिक सुविधा युक्त धन्वन्तरी गौ चिकित्सालय भवन निर्माण का भूमि पूजन मन्त्रोच्चारण के साथ मुख्य यजमान दिनेश कुमार गोधा पुत्र ज्ञान मल कोधा निवासी कोटड़ी के कर कमलों व अनेक गौ भक्तों व कथावाचक राधाकृष्ण महाराज के द्वारा किया गया। गौशाला परिसर में बनने वाले चिकित्सालय को लेकर श्रद्धालू बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। वहीं दोपहर में पांचवे दिन भागवत कथा में गौवत्स कथा वाचक राधाकृष्ण महाराज ने कहा कि जिस घर में गायों का वास होता है वहीं भगवान का निवास होता है। व्यक्ति को दिन की शुरूआत गाय के दर्शन से करने पर अनेक फल की प्राप्ति होती है तथा दारिदर दूर होता है। गाय के मूत्र को छिड़कने से अनेक प्रकार की व्याधियों से मुक्ति मिलती है वहीं सेवन से बीमारियां दूर हो जाती है। व्यक्ति को अपने घर का निर्माण करने के दौरान गाय के लिए भी निस्चित स्थान बनाने का प्रण लेना चाहिए। भगवन को पाने के लिए व्यक्ति को संतो के सानिण्य में उपस्थित होना पड़ता है। भगवान के प्रति सच्ची श्रद्धा रखने वाले को ही भगवववन मिलते है इसमें दिखावा नहीं होना चाहिए। उन्होने गाय का जीवन में महत्व एवं उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। साथ ही अपने खुशी के पलों को गो शाला में मनाने पर जोर दिया इससे प्रेरित हो कर नेहल पोखरना कोटड़ी तथा नित्या भण्डारी भीलवाड़ा ने अपना जन्म दिन गोशाला में शुरू हुए तुला कार्यक्रम के दौरान मनाते हुए अपने वजन के बराबर गुड़ लापसी के लिए दी तथा अपने हाथों से गायों को लापसी चाला कर खुशी का इजहार किया। कथा के दौरान महामण्डलेश्वर जगदीशपुरी महाराज शक्करगढ़, निर्मलराम जी महाराज लूलांस, स्वामी बृजमणि महाराज, रामविश्वास महाराज वृन्दावन, चित्तोड़ प्रान्त प्रचारक नित्यानन्द, प्रान्त के सत्यनारायण कुमावत, भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा, विधायक गोपी चन्द मीणा जहाजपुर, गोपाल खडेलवाल माण्डलगढ़, लालाराम बेरवा शाहपुरा, बांरा विस्तारक हेमन्त, प्रधान करण सिंह बेलवा, उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर, पूर्व प्रधान जमना लाल डीडवानिया, आकोला सरपंच शिव लाल जाट, पूर्व चेयरमेन गोवर्द्धन जाट, भरत सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष कैलाश तिवाड़ी, शाहपुरा पूर्व नगर पालिका चेयरमेन कन्हैया लाल धाकड़,पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र तेली, विधानसभा प्रभारी कन्हैया लाल जाट बनकाखेड़ा, शाहपुरा पूर्व प्रधान गोपाल गुर्जर, जिलाकोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल सहित अनेक संतों व जन प्रतिनिधियों का गोशाला भागवत कथा के संरक्षक मुरलीधर काबरा, देवनारायण गोशाला समिति के अध्यक्ष लादू लाल जाट, सचिव गोपाल कुम्हार, भंवर लाल भाम्बी, पवन कुमार, प्रकाश पोखरना, केदार मून्दड़ा, गोपाल गाडरी, ओम पालीवाल, राजेन्द्र काबरा, शिव सुथार, सम्पत माली सहित पदाधिकारियों व सदस्यों ने स्वागत किया। कथा के दौरान अनेक भजनों पर उपस्थित श्रद्धालु नाचने का आनन्द लिया।

RELATED ARTICLES