सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना क्षेत्र के बोरखेड़ा गांव में शुक्रवार रात्रि को चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाते हुए यहां से लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण के साथ नगदी करीब 15 लाख रुपए पर हाथ साफ किया, चोरी की घटना का पता परिजनों को शनिवार प्रातः लगा, जिसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना पर बड़लियास थाना पुलिस मौके पर पहुंची, गांव में पहले हुई चोरी का खुलासा नहीं होने के चलते ग्रामीणों में भारी आक्रोश है, चोरों द्वारा की गई चोरी की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । बड़लियास थाना क्षेत्र में लगातार चोर गिरोह सक्रिय होता जा रहा है, लेकिन पुलिस है की इन चोरों तक नहीं पहुंच पा रही हैं, जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंद है और आए दिन थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने से नहीं हिचकिचाते हैं । बोरखेड़ा निवासी शैतान सिंह पिता गोपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार मध्यरात्रि करीब ढ़ाई बजे मेरे छोटे भाई प्रहलाद सिंह के घर के पास बाड़े की तरफ लगे कमरे की खिड़की को तोड़कर चोर कमरे में घुसे, जहां कमरे में रखी अलमारी व पलग का लॉक तोड़ा, अलमारी में रखें सोने चांदी की आभूषण सहित नगदी को चुरा लिया, जिसमें सोने की 3 चेन 2 तोला, हाथ की कुच 3 तोला,1 नेकलेस 3 तोला, बाली व लुंग आधा तोला, 1 कान का टोफिस 1 तोला, 2 सिर की रखड़ी 2 तोला, हाथ की 2 अंगूठियां 1 तोला, चांदी की 3 जोड़ी पायजेम 1 किलो, कडा व छोटे पायजेम 250 ग्राम के साथ ही वहां रखे 2 लाख 75 हजार की नगद राशि को भी चोर चुरा कर ले गए, मेरा भाई प्रहलाद सिंह बाहर काम करता है तथा उनकी पत्नी सीमा कंवर अपने पीहर गई हुई थी, इस कारण घर पर कोई नहीं था, परिवार के बाकी सदस्य पास ही कमरे में सो रहे थे, शनिवार प्रातः 5 बजे में बाड़े में गया तो देखा की खिड़की टूटी हुई है तब मुझे चोरी की घटना का पता चला, चोरी की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दो जने नजर आये । इसी तरह चोरों ने गांव के ही जयलाल पिता हरजी गुर्जर के मकान को भी निशाना बनाया, जहां चोंर मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में घुसे जहां कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रख दो बक्सों के ताले तोड़कर उसमें रखे सोने का मादलिया आधा तोला चांदी का कड़ा 250 ग्राम व एक जोड़ी पायजेम 250 ग्राम के साथ थी 10 हजार की नगद राशि को चुरा कर ले गए, चोरी की घटना परिजनों को आज शनिवार अल सुबह लगी, सुचना पर बड़लियास थाना दीवान रणजीत मीणा मौके पर पहुंचे । कुछ महीने पूर्व भी चोरों ने जयलाल के घर को निशाना बनाया था ।।
बड़े भाई के निधन पर गया परिवार पीछे चोरों ने उठाया फायदा
जय लाल गुर्जर के सुने घर का चोरों ने फायदा उठाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया, जय लाल शुक्रवार को गांव में ही दूसरे घर में रह रहे बड़े भाई के निधन पर अंतिम संस्कार के बाद अपने बड़े भाई के घर पर शोक सभा में रहा, वही हरलाल की पत्नी को बच्चा होने पर वह भी वहीं रुकी थी, तो पीछे घर सुना हो गया, जिसका चोरों ने फायदा उठाते हुए निशाना बनाया, वही कर कमरे में रखें महिला के जापे के लड्डू को भी चोर खाने से नहीं चुके और कुछ लड्डू खाकर गए ।।