Homeभीलवाड़ाबुजुर्ग से लूटपाट करने के आरोपित को करेड़ा पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट...

बुजुर्ग से लूटपाट करने के आरोपित को करेड़ा पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के तहत जेल से किया गिरफ्तार, मियाफलास का खेड़ा में दिया था वारदात को अंजाम

करेड़ा । राजेश कोठारी

मियाफलास का खेड़ा क्षेत्र में 70 साल के एक बुजुर्ग के गहने झपटने के मामले में एक आरोपित को करेड़ा पुलिस ने गुलाबपुरा सब जेल से प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार कर लिया। करेड़ा थाने में एएसआई कृष्ण गोपाल ने बताया कि मियाफलास का खेड़ा निवासी बालुराम सुथार 21 अक्टूबर की दोपहर करीब 12 बजे खेत से घर आ रहा था। उसकी बाइक पर पीछे रेत से भरा कट्टा रखा था। यह कट्टा लुढक़ने लगा। ऐसे में सुथार ने बाइक रोक दी और कट्टे को सही करने लगा। इसी दौरान मियाफलास का खेड़ा की ओर से एक बाइक से दो बदमाश आये। 30 से 34 साल की उम्र के इन बदमाशों ने सुथार के नजदीक आकर बाइक रोक दी। इसके बाद ये बदमाश सुथार के नजदीक गये और कट्टा सही करने में मदद करने की बात कही। इस पर सुथार ने उन्हें मना कर दिया। इसके साथ ही दोनों बदमाशों ने सुथार के कानों में पहनी मुरकियां झपट ली, जिससे दोनों कान लहूलुहान हो गये थे। इस वारदात को लेकर करेड़ा पुलिस ने लुट का केस दर्ज किया था। मामले में भगतपुरिया निवासी रविंद्र उर्फ बजरंग सिंह पुत्र माधोसिंह राजपूत को पुलिस ने गुलाबपुरा सब जेल से गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इस वारदात के बाद रविंद्र व उसके एक साथी ने आसींद थाना सर्किल में दो और वारदातों को अंजाम दिया था। तीसरी वारदात के दौरान रविंद्र सिंह को पांडरु गांव में ग्रामीणों ने दबोच कर आसींद पुलिस के हवाले कर दिया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश से न्यायिक अभिरक्षा में गुलाबपुरा सब जेल भेज दिया था।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES