रायला । लकी शर्मा
रायला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ करवाई करते हुए कार से 2 किलो अफीम बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । रायला थाना प्रभारी बच्छराज चौधरी ने बताया की रायला थाने के बाहर नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार को रूकवाया । कार में दो व्यक्ति सवार थे पूछताछ करने पर संतक्षप्रद जवाब नही मिला । कार की डिग्गी की तलाशी करने पर उसमे दो प्लास्टिक की थैलियों से एक – एक किलो अफीम बरामद हुई । कार और अफीम को पुलिस ने जब्त कर लिया साथ ही दो आरोपी शंकर बंजारा निवासी पीपली आम्बार्यरान, राकेश बंजारा केशवनगर थाना कांकरोली को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने बताया की उक्त माल चित्तौड़गढ़ से हरियाणा-पंजाब ले जाया जा रहा था। जप्तशुदा अफीम की बाजार में कीमत 10 लाख रुपए बताई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है ।