बानसूर। कस्बें के निकटवर्ती स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल गुंता शाहपुर में स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती पर कैरियर मेले का आयोजन किया गया। प्राचार्य नरेश कुमार बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि कैरियर मेले में विभिन्न विभागों से विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को कैरियर के विभिन्न क्षेत्रों से अवगत करवाया एवं विधार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वृताधिकारी सुनील कुमार जाखड ने जीवन में अनुशासन एवं कठोर परिश्रम पर बल दिया व विशिष्ठ अतिथि सीएचसी हरसौरा प्रभारी डॉ शशिकांत ने सीएचसी हरसौरा ने समय प्रबंधन तों वहीं क़ृषि वैज्ञानिक डॉ प्रेमचंद गढवाल ने कृषि क्षेत्र में विभिन्न अवसरों के बारे में जानकारी दी। विधार्थियों को कृषि विज्ञान केन्द्र गुंता का भ्रमण करवाया गया । इसके साथ ही विभिन्न कृषि नवाचारों एवं कृषि में कैरियर संभावनाओं की जानकारी दी गई। विद्यालय में विधार्थियों द्वारा आत्मवृत तथा पोस्टर तैयार किये गए । विजेता विधार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कैरियर डे प्रभारी प्रदीप कुमार शर्मा ने किया। प्राचार्य बंसल ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए स्वरोजगार एवं नवाचारों पर प्रकाश डाला।