Homeराजस्थानकोटा-बूंदीछत का प्लास्टर गिरने से छात्रा हुई बेहोश, अध्यापक चिकित्सालय ले कर...

छत का प्लास्टर गिरने से छात्रा हुई बेहोश, अध्यापक चिकित्सालय ले कर भागे

छत का प्लास्टर गिरने से छात्रा हुई बेहोश, अध्यापक चिकित्सालय ले कर भागे

– छात्रा को कोटा किया रैफर

लाखेरी – स्मार्ट हलचल/शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गरमपुरा ग्रामीण के कक्षा भवन की छत का प्लास्टर गिरने से बालिका बेहोश हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर में कक्षा 11th में पढ़ा रहे अध्यापक भूपेंद्र पारेता को छात्र ने बताया की कक्षा 8 के भवन की छत का प्लास्टर गिर जाने के कारण छात्रा प्रिया मेहरा मौके पर ही बेहोश हो गई। अध्यापक तुरंत मौके पर पहुंचे तथा बेहोश छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को होश आने के बाद घर भेज दिया। थोड़ी देर बाद अध्यापक को परिजनो ने सूचना दी की छात्रा को चक्कर , सर दर्द तथा उल्टी की शिकायत हो रही है जिस पर अध्यापक दुबारा छात्रा को चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां से चिकित्सक अभिषेक कसेरा ने सिर में अंदरूनी चोट की आशंका के चलते कोटा रैफर कर दिया।अध्यापक भूपेंद्र पारेता ने बताया की इस विद्यालय भवन का निर्माण 2015-16 में ही हुआ है, छत का प्लास्टर गिर जाने का कारण संवेदक द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करना दर्शाता है अध्यापक भूपेंद्र पारेता ने संवेदक के खिलाफ घटिया निर्माण सामग्री उपयोग करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की।

RELATED ARTICLES