प्राइवेट स्कूल टीचर को मिली मोबाइल पर परिवार को अगवा करने की धमकी
पीड़ित ने धमकी देने वाले मोबाइल नम्बर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया
नीरज मीणा
मंडावर।स्मार्ट हलचल/(दौसा) थाने क्षेत्र के समीप गढ़हिम्मतसिंह गांव में एक प्राइवेट स्कूल टीचर को उसके मोबाइल फोन पर उसके परिवार को अगवा एवं जाने से मारने की धमकी मिली।पीड़ित ने धमकी देने वाले मोबाइल नम्बर के खिलाफ थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया।थानाधिकारी सचिन शर्मा ने बताया कि भगवान सिंह पुत्र रामजीलाल सैनी निवासी गढ़हिम्मतसिंह ने मामला दर्ज करवाया कि शुक्रवार को सायं को उसके मोबाइल नम्बर पर फोन आया और धमकी देते हुए कहा कि तुझे और तेरे परिवार को घर से उठाकर ले जाएंगे और जान से मार देंगे। धमकी देने के साथ उसकी बेटियों के बारे गन्दी -गन्दी गाली दी गई।पीड़ित ने धमकी मिलने के बाद पुलिस से उसकी और उसके परिवार की सुरक्षा करवाने एवं मोबाइल नम्बर पर धमकी देने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। फिलहाल पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर जांच एएसआई कैलाश चंद को सौंपी दी है। एएसआई कैलाश चंद ने मोबाइल नम्बर से धमकी देने वाले शख्स की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।