करेड़ा। चोर मस्त, पुलिस पस्त ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है जहां चोर पुलिस को चकमा देकर एक घर पर धावा बोलकर लाखों की नकदी व सोने चांदी के जेवरात चुरा कर फरार हो गए। थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि करठा निवासी महेंद्र सिंह पिता गणपत सिंह चुंडावत रिपोर्ट देते हुए बताया कि अपने परिवार के साथ रात्रि को घर के चोक में सो रहे थे मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों ने मकान के पिछे दिवार फांद कर छत के रास्ते से घर में घुसकर कमरे में रखी अलमारी तोड़कर 5 लाख रुपए नकद, सोने चांदी के जेवरात, 2 सोने की रखडी,2 शीश फूल, कान की झुमरिया, सोने की चैन, 6 अंगुठी चांदी के पायजेब,बिछूडिया,कडे गले का हार सैट,सहित चोर 73 ग्राम सोना, डेढ़ किलो चांदी चुराकर ले गए। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह उठने पर हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वारदात की जानकारी लेकर मौके से बीटीएस भी लिए । वहीं पुलिस उपाधीक्षक हेमन्त कुमार ने भी मौके पर पहुंच कर वारदात स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। वहीं इस चोरी की घटना से आमजन में दहशत का माहौल है