रोहित सोनी
आसींद। जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता (17 व 19 वर्ष )में चैनपुरा स्कूल की बालक व बालिका टीम ने जिले में प्रथम प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। साथ ही इस वर्ष नेटबॉल व ताइक्वांडो में 30 से अधिक खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ ।
पिपलिया कलां, रायपुर में चल रहे ब्यावर जिले के जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता (17 व 19वर्ष ) में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैनपुरा स्कूल ने एक बार फिर से इतिहास रचते हुए बालक (17 वर्ष )व बालिका(19वर्ष) वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 19 वर्ष के बालको ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता सुरेंद्र कुमार सैनी ने कहा कि इस जीत का श्रेय प्रधानाचार्य कैलाश चन्द यादव व शारीरिक शिक्षक गिरधारी लाल कुमावत की मेहनत व समस्त स्टाफ साथियो के सहयोग और विद्यार्थियों के समर्पण को दिया । प्रधानाचार्य कैलाश चंद यादव ने बच्चों को बधाई देते हुए टीम प्रभारी ममता मीणा, सुखराज सिंह व शारेरिक शिक्षक गिरधारी लाल कुमावत का आभार जताते हुए आगे भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद जताई और शिक्षा के साथ खेलो के महत्व का विद्यार्थी जीवन मे योगदान के बारे में बताया। इस साल स्थानीय विद्यालय से 30 खिलाड़ीयो (13 ताइक्वांडो, शेष नेटबॉल में) का राज्य स्तर पर चयन हुआ है जो एक गौरव की बात है।