Homeभीलवाड़ाचाकूबाजी की घटना में चार के बाद 11 और समाजकंटक गिरफ्तार, कुल...

चाकूबाजी की घटना में चार के बाद 11 और समाजकंटक गिरफ्तार, कुल 15 आ चुके गिरफ्त में, 33 पुलिसकर्मियो की टीम ने मिलकर किया वारदात का खुलासा

भीलवाड़ा । भीमगंज थाना क्षेत्र के माणिक्य नगर चौराहे पर चाकूबाजी की घटना का भीलवाड़ा पुलिस ने खुलासा कर दिया है । इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने चार समाज कंटको को गिरफ्तार किया था जिनकी बीच बाजार पैदल परेड करवाई थी इस दौरान आरोपियों के पैरो पर प्लास्टर भी बंधे हुए थे । उसके बाद शुक्रवार को 11 और आरोपितो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इस मामले में अब तक कुल 15 आरोपित गिरफ्तार हो चुके है । एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की कुल 33 पुलिस कर्मियों की टीम ने मिलकर इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है जबकी 31 लोगो को डिटेन कर सख्ती से पूछताछ की गई । गौरतलब है की 24 अक्टूबर की रात को पार्षद पति देवेंद्र सिंह हाड़ा की 30 से 40 लोगो के साथ पटाखे फोड़ने को लेकर कहासुनी हो गई थी इस दौरान चाय कीं दुकान के अंदर घुसकर पार्षद पति देवेंद्र सिंह पर चाकू से हमला कर दिया इस वारदात के बाद लोगो मे आक्रोश फैल गया और माहौल गरमा गया । आक्रोशित भीड़ ने एंबुलेंस सहित तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया इस दौरान पत्थर बाजी भी हुई और मंगला चौक पर अल सुबह तक प्रदर्शन किया गया । चाकूबाजी की घटना में पार्षद पति सहित शांतिलाल और आनंद शर्मा यानी तीन जने घायल हुए थे जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।

ये 11 और हुए गिरफ्तार

1.मोहम्मद ऐजाज पिता मोहम्मद आरीफ लोहार उम्र 28 साल निवासी निवासी गुलजार नगर बग्ता बाबा रोड़ थाना भीमगंज भीलवाड़ा
2 ताहीर मोहम्मद पिता आमीर मोहम्मद पठान उम्र 28 साल निवासी गुलजार नगर बग्ता बाबा रोड़ थाना भीमगंज भीलवाड़ा
3 शेख रबुल पिता शेख याकुब उम्र 35 साल निवासी मंगला चौक थाना भीमगंज भीलवाड़ा
4 शेख समीरूल इस्लाम पिता शेख मुरिूतयार अली उम्र 25 साल निवासी मंगला चौक थाना भीमगंज भीलवाड़ा
5 शेख मुनीरूल पिता शेख मुख्तियार अली उम्र 26 साल निवासी मंगला चौक थाना भीमगंज भीलवाड़ा
6 मुबारिक अंसारी पिता काजल अंसारी उम्र 18 साल निवासी मंगला चौक थाना भीमगंज भीलवाड़ा
7 शेख ज्वैल पिता शेख रोशन अली उम्र 19 साल निवासी मंगला चौक थाना भीमगंज भीलवाड़ा
8 मुसाहिद अहमद पिता अब्दुल करीम मंसुरी उम्र 29 साल निवासी मंगला चौक थाना भीमगंज भीलवाड़ा
9 मोहम्मद युनुस पिता मोहम्मद हनीफ अंसारी उम्र 51 साल निवासी मंगला चौक थाना भीमगंज भीलवाड़ा
10 इमरान मंसुरी पिता अलाउदीन मंसुरी उम्र 27 साल निवासी मंगला चौक थाना भीमगंज भीलवाड़ा
11 आदिल पिता मोहम्मद सलीम अंसारी उम्र 22 साल निवासी मंगला चौक थाना भीमगंज भीलवाड़ा

ये थे टीम में

घटना का खुलासा करने के लिए ए एस पी पारस जैन के निर्देशन में सीओ सिटी मनीष बडगुर्जर और सीओ सदर श्यामसुंदर विश्नोई के सुपरविजन में विशेष टीम बनाई गई जिसमे भीमगंज थाना प्रभारी दिनेश कुमार, प्रतापनगर थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह, कोतवाल राजपाल सिंह, बिजौलिया थाना अधिकारी लोकपाल, मांडल थाना अधिकारी संजय गुर्जर, काछोला थाना अधिकारी, सहायक उप निरीक्षक भीमगंज कैलाश चंद्र  कैलाशचन्द सउनि थाना भीमगंज भीलवाड़ा सहित 33 पुलिस कर्मी टीम में शामिल थे ।

 

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES