करेड़ा: 68वीं वृत स्तरीय 14 वर्ष प्रतियोगिता में कीड़ीमाल ने गोरिख्या को 3/0 से हराकर विजेता रही । करेड़ा 68वी वृत स्तरीय 14 वर्ष वॉलीबॉल प्रतियोगिता में किडीमाल ने गोरिख्या को पराजित किया स्कूल पी ई ई ओ शिवलाल नायक शारीरिक शिक्षक सांवरिया लाल कुमावत टीम प्रभारी वह कोच कमल सिंह राठौड़ के सानिध्य में टीम विजय रही जिससे किडीमाल ग्राम वासियों में खुशी का माहौल रहा और गांव में डीजे के साथ खुशी मनाई ।