नसेड़ी युवक,नशे की लत में डूबे,नशा करने के लिए रात्रि मंदिर में चोरी कर करते पैसो की व्यवस्था।
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवट व अति० पुलिस अधीक्षक मुख्यालय शाहपुरा के निर्देशन व अजीतसिह आरपीएस वृताधिकारी वृत जहाजपुर के निकटतम सुपरविजन में कस्बा जहाजपुर स्थित मन्दिर में दानपेटी से नगदी चुराने की वारदात का खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया गया। दिनांक 03 मई को श्री बागर के बालाजी मन्दिर बस स्टेण्ड जहाजपुर
के पूजारी द्वारा मन्दिर से दानपेटी तोडकर नगदी चुराकर ले जाने के सम्बन्ध मे रिपोर्ट पेश की उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या सख्या 167/2024 धारा 457,380 भादस में दर्ज कर माल व मुल्जिमानो की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय शाहपुरा राजेश कुमार कांवट व अति०पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा के निर्देशन व अजीतसिह आरपीएस वृताधिकारी वृत जहाजपुर के निकटतम सुपरविजन में सम्पति संबधी अपराधो में संलिप्त अपराधियो की धरपकड हेतु थानाधिकारी नरपतराम बाना द्वारा थाना जहाजपुर पर टीम गठित कर प्रकरण सख्या 167/2024 धारा 457,380 भादस मे अभियुक्त 1 विनोद पिता रतनलाल मीणा उम्र 20 साल नि० किशनगढ़ थाना शक्करगढ जिला शाहपुरा,अंकित पिता गोबिन्द पाराशर उम्र 28 साल निवासी धौड थाना जहाजपुर जिला शाहपुरा को गिरफतार कर मन्दिर से दानपेटी तोडकर चुराई गई कुल 8578 रू की राशी बरामद की गई ।
गठित टीमः-
नरपतराम बाना पुलिस निरक्षक,भंवरलाल उप निरक्षक थाना जहाजपुर का विशेष योगदान रहा,मंगलसिह कांस्टेबल,कमलेश,रिकम चालक कानि रहे।
गिरफतार आरोपीः-
विनोद पिता रतनलाल मीणा उम्र 20 साल निवासी किशनगढ थाना शक्करगढ,अंकित पिता गोविन्द पाराशर उम्र 28 साल निवासी धौड थाना जहाजपुर को गिरफ्तार किया गया।
नशे की लत होने की वजह से पैसो के लिए करते थे चोरी।
अभियुक्तगण आदतन नशेड़ी है जो नशा करने के लिए रूपया की व्यवस्था करने के लिए रात्रि के समय मन्दिर से दानपेटी को सरिया से तोडकर नगदी की चोरी करते है।