Homeभरतपुरचौमहला बालिका स्कूल में 292 छात्राओ को सायकल वितरित

चौमहला बालिका स्कूल में 292 छात्राओ को सायकल वितरित

 दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को निःशुल्क सायकल एवम स्कूल यूनिफार्म वितरण समारोह विधायक कालूराम मेघवाल के मुख्य आथित्य में सम्पन्न हुवा ।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया विद्यालय परिवार की और से अतिथि देवो भव: परम्परा का निर्वहन करते हुवे मुख्य अतिथि सहित मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा गीत, नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। प्रधानाचार्य आफताब अहमद खान ने विधायक को शाला में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का पद रिक्त होने , कमरों की कमी ,आदि समस्याओं से अवगत कराया ,जिस पर विधायक कालूराम मेघवाल ने विधायक कोष से पाँच लाख की राशि टिनशेड कमरों के लिए देने की घोषणा की व अन्य समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया,विधायक ने अपने संबोधन में कुशल प्रबंधन ,विद्यालय में साफ सफाई की सराहना की,अंत मे कक्षा एक से आठवीं तक की 190 छात्राओं को स्कूल यूनिफॉर्म व साईकले वितरित की गई कुल 292 सायकल का वितरण किया गया ।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गोतम जैन,पूर्व प्रधान प्रतिनिधि डूंगर सिंह परमार,भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश भावसार,जिला मंत्री करण सिंह,महामंत्री आदित्य कटारिया,भूपेंद्र सिंह, अशोक गायरी,वासुदेव विश्वकर्मा, भेरूलाल मेहरा भगवान सिंह,राजेश जैन,संजय राठौर, सचिन कटारिया,दानुसिंह,दुर्गेश अग्रवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी , गणमान्य नागरिक व विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका ललिता भाटी ने किया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES