Homeभरतपुरजिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत मण्डावर में की जनसुनवाई

जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत मण्डावर में की जनसुनवाई

स्मार्ट हलचल धनराज भंडारी
झालावाड़ 01 फरवरी।
स्मार्ट हलचल/त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं उनके निस्तारण के लिए माह के प्रथम गुरूवार, 01 फरवरी को पंचायत समिति झालरापाटन की ग्राम पंचायत मण्डावर में जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति किसी भी तकनीकी समस्या के कारण जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि योजनाओं में लाभ के लिए जिस भी व्यक्ति की केवाईसी शेष है तो तुरन्त उसकी केवाईसी करवाकर उसको योजना में लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में आने वाले प्रकरण किसी भी स्थिति में उपखण्ड एवं जिला स्तर पर होने वाली जनसुनवाई में न आएं। उनका ग्राम पंचायत स्तर पर ही निस्तारण करवाएं।
उन्होंने ग्राम पंचायत मण्डावर में जनसुनवाई में आने वाले प्रत्येक ग्रामीण की परिवेदना को तत्परता से सुनते हुए उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। जनसुनवाई में जल जीवन मिशन अन्तर्गत जलापूर्ति, किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत राशि नहीं मिलने, खाद्य सुरक्षा योजना में राशन नहीं मिलने, जाति प्रमाण-पत्र व विकलांगता प्रमाण-पत्र जारी करने, म्यूटिशन खुलवाने, खेत पर जाने का रास्ता खुलवाने, अतिक्रमण हटवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति, पेंशन नहीं मिलने सहित कुल 68 प्रकरण प्राप्त हुए। जिनमें से विभिन्न प्रकरणों का जिला कलक्टर द्वारा मौके पर ही निस्तारण करवाया गया।
जनसुनवाई के दौरान प्रशिक्षु आईएएस शुभम भैसारे, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी असनावर मीनू वर्मा, तहसीलदार असनावर गोविन्द भदोलिया, पंचायत समिति झालरापाटन प्रधान भावना झाला, स्थानीय सरपंच पीरू लाल सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत कोल्वी उर्फ मण्डी राजेन्द्रपुरा व गोलाना भी जनसुनवाई के दौरान वीसी के माध्यम से जुड़ी रही। जनसुनवाई के पश्चात् जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत मण्डावर में मनरेगा के तहत चल रहे विभिन्न विकास कार्याे का निरीक्षण भी किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

RELATED ARTICLES