विधायक ने सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
बानसूर।स्मार्ट हलचल/भारतीय जनता पार्टी मंडल बानसूर द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बुधवार को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी की अध्यक्षता व स्थानीय विधायक देवी सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक सहित कार्यकर्ताओं ने कालका माता मंदिर परिसर में झाड़ू लगा कर साफ सफाई की। इससे पूर्व भाजपाईयों ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विधायक देवी सिंह शेखावत द्वारा नगर पालिका में लगे सफाई कर्मियों का शाॅल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान विधायक शेखावत ने कार्यकर्ताओं को स्वच्छता पखवाड़े के तहत साफ सफाई रखने के लिए संकल्प दिलाते हुए कहा कि हम सबको मिलकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को साकार बनाना है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष डॉ. शशिकांत बोहरा, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी,जिला पार्षद मनोज यादव महामंत्री संदीप अग्रवाल ,योगेश सोनी, मुकेश सुरेला ,सुभाष स्वामी, संकेत लाटा, महेश कटारिया ,विक्रम सिंह शेखावत, रामानंद दीक्षित सूबेदार शिवलाल, सुरेश ज्ञानपुरिया, पूरण सिंह एडवोकेट, विकास जोशी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहें। इधर युवाओं ने युवा नेता राजेश बागड़ी के नेतृत्व में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।