Homeभरतपुरबिछीवाड़ा में किसानों के साथ कांग्रेस का प्रदर्शन,मक्का किट दिलाने की मांग

बिछीवाड़ा में किसानों के साथ कांग्रेस का प्रदर्शन,मक्का किट दिलाने की मांग


बिछीवाड़ा में किसानों के साथ कांग्रेस का प्रदर्शन,मक्का किट दिलाने की मांग

कृषि पर्यवेक्षकों के पास चक्कर काटने के लिए हैं मजबूर

रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। राज्य सरकार की ओर से खरीफ फसल के लिए वितरित किए जा रहे मक्का बीज किट की अधिक मांग को लेकर बिछीवाड़ा में किसानों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। तहसीलदार को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर पर्याप्त मात्रा में मक्का बीज किट उपलब्ध करवाने की मांग की है। डूंगरपुर जिले के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिछीवाड़ा के अध्यक्ष दीक्षांत पाटीदार ने बताया कि राज्य में भजनलाल सरकार ने खरीफ की फसल को बुआई के लिए मक्का बीज के मिनी किट भेजे तो हैं, लेकिन वह पर्याप्त मात्रा में नहीं भेजे हैं। जिसके चलते कुछ किसानों को तो ये बीज किट मिल रहे हैं, जबकि अन्य किसानों को नहीं मिल पा रहे हैं। जिसके चलते जिन किसानों को मक्का बीज के मिनी किट नहीं मिल रहे हैं। वे अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। किसान कृषि पर्यवेक्षकों के पास चक्कर काटने को मजबूर हैं, लेकिन मिनी किट नहीं होने से किसान बैरंग लौट रहे हैं। ऐसे में बिछीवाड़ा ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ता और किसानों ने बिछीवाड़ा तहसीलदार को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। वहीं ज्ञापन में सरकार से किसानों को पर्याप्त मात्रा में मक्का बीज के मिनी किट उपलब्ध करवाने की मांग की है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES