( महेन्द्र नागौरी)
भीलवाड़ा /स्मार्ट हलचल/जिले के विभिन्न पुलिस थानों पर शान्ति भंग करने के आरोप में 14 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया ।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना गंगापुर पर प्रार्थीया कमला बाई पत्नी मगनीराम जाट निवासी बिकराई पुलिस थाना गंगापुर ने एक लिखित रिपोर्ट देकर कहा कि आरोपियो द्वारा प्रार्थीया को खेत पर जाते हुए का रोककर प्रार्थीया के साथ लडाई झगडा व मारपीट करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह पुलिस थाना बिजौलियां पर प्रार्थीभगवान लाल(30) पुत्र भैरुलाल भील पेशा मजदूरी निवासी पंचानपुरा थाना बिजौलिया ने एक लिखित रिपोर्ट देकर कहा कि आरोपियो द्वारा हमसलाह हो प्रार्थी के साथ मारपीट करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
संदिग्ध अवस्था में 02 की मौत :-
1. पुलिस थाना मांडलगढ़ सर्कल में मृतका कमला देवी(50) पत्नि धीसु गुर्जर निवासी जुनारपुरा थाना मांडलगढ़ की खेत पर काम करने के दौरान 11 हजार बिजली की लाईन का तार टूटने से करंट लगने से ईलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर मामला दर्ज किया गया।