जिले के विभिन्न थानों पर आपराधिक मामले दर्ज सहित शांति भंग के आरोप मे 127जने गिरफ्तार
( महेन्द्र नागौरी)
भीलवाड़ा /स्मार्ट हलचल/जिले के विभिन्न पुलिस थानों पर शान्ति भंग करने के आरोप में 127 जनो को गिरफ्तार किया गया ।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना शम्भुगढ़ पर प्रार्थी पारसमल पिता हीरालाल मेवाडा निवासी आकडसादा थाना शम्भूगढ़ ने एक रिपोर्ट दी की आरोपीगणो द्वारा प्रार्थी को अपनी जमीन विक्रय कर रूपये लेकर जमीन नाम नहीं करवाना व ना ही रूपये वापिस देकर प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।इसी तरह पुलिस थाना सदर पर प्रार्थी राजकुमार(48) पिता पन्नालाल निवासी सुवाणा थाना सदर भीलवाडा ने एक रिपोर्ट दी कि अज्ञात टेम्पों चालक द्वारा लापरवाही पुर्वक टेम्पों चलाकर प्रार्थी के लड़के की बाईक के टककर मार देने पर केस दर्ज किया गया।