जिले के विभिन्न थानों पर आपराधिक मामले दर्ज सहित शांति भंग के आरोप मे जने17 गिरफ्तार
भीलवाड़ा ( महेन्द्र नागौरी)
स्मार्ट हलचल/जिले के विभिन्न पुलिस थानों पर शान्ति भंग करने के आरोप में 17 जनो को गिरफ्तार किया गया ।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना आसींद पर प्रार्थी प्रमेशी देवी(40) पत्नि पारस गुर्जर निवासी चितौड़िया थाना आसीन्द ने एक लिखित रिपोर्ट दी की आरोपियो द्वारा हम सलाह होकर प्रार्थीया के घर में अनाधिकार पुर्वक घुस कर प्रार्थिया के साथ मारपीट करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
संदिग्ध अवस्था में 02 की मोत:-
1. पुलिस थाना बागौर सर्कल में मृतक शिवलाल(67) पिता छोगालाल बेली निवासी अङसीपुरा थाना बागोर की खेत में मोटर चलाते समय बिजली का करंट लग जाने से मुत्यु हो जाने पर मामला दर्ज किया गया।
इसी तरह पुलिस थाना कारोई सर्कल में मृतका श्रीकंवर (65)पति पुष्कर सिह राजपुत निवासी दांता थाना कारोई की खेत पर कृषि कार्य करते समय करंट लगने से मृत्यु हो जाने पर मामला दर्ज किया गया।