Homeराजस्थानकोटा-बूंदीबांध डूब क्षेत्र के सैंकड़ो किसानों ने अपनी मांगों को लेकर किया...

बांध डूब क्षेत्र के सैंकड़ो किसानों ने अपनी मांगों को लेकर किया पैदल कूच

dam submergence area farmers

उप तहसील कार्यालय नायब तहसीलदार का घेराव कर किसान धरने पर बैठे

राजाराम लालावत
टोंक। स्मार्ट हलचल/23 जनवरी मंगलवार को किसान महा पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में सैंकड़ों महिला पुरूष किसानों तेजाजी चौक में एकत्रित हो कर अपनी मांगों को लेकर पैदल कूच करते हुये किसान एकता जिन्दाबाद डूब क्षेत्र के किसानों को मुआवजा दो जैसे नारे लगाते हुये सभी किसान बनेठा उप तहसील मुख्यालय पर पहुंच कर घेराव किया नारेबाजी कर आक्रोशित किसान उप तहसील कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गये तथा नायब तहसीलदार का घेराव किया जहाँ किसानों व महिलाओं ने गीत आदि गाकर अपनी मांगे रखी। किसान महा पंचायत के युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी ने बताया की ईआरसीपी परियोजना के निर्माणाधीन ईसरदा बांध डुब क्षेत्र से किसानों के कब्जे उपतहसील मुख्यालय बनेठा सिंचित जमीन को असिंचित भूमि मानकर अवाप्ति का विरोध भूमि अर्जन,पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन उचित प्रतिकर और पारदर्शिता अधिकार अधिनियम 2013 के अनुसार परियोजना अधिकारियों द्वारा मुआवजा नहीं दिये जाने के आरोप लगाए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES