Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बेगूं में निकाला पथ संचलन

सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बेगूं में निकाला पथ संचलन

@ महेन्द्र धाकड़
चितौड़गढ़। स्मार्ट हलचल/बेगूं क़स्बे के आदर्श विधा मंदिर स्कूल के छात्रो ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर नगर में पथ संचलन निकाला। जिसमें विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इससे पूर्व विद्यालय में नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बताये गए मार्ग पर चलने का प्रण लिया गया। जानकारी देते हुए बताया सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बेगूं नगर के ब्रह्मपुरी में संचालित आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा बेगू नगर में पद संचलन निकाला गया। जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया। यह पद संचलन आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय से शुरू होकर हरिजन बस्ती, रेगर बस्ती, मिस्त्री मार्केट, पुराना बस स्टैंड, चेची रोड, खुर्रा बाजार, सदर बाजार, लालबाई फूलबाई चौक, नोसालियों का मोहल्ला, आंचलियों का मोहल्ला, भट्टो का मोहल्ला, दामाजी की हवेली, सिलोरियों की बावड़ी, गांधी चौक, लक्ष्मीनाथ मंदिर, रेन की कुई, तंबोलीयो का चौक, छिपो का मंदिर, मोमिन मोहल्ला, खटीक मोहल्ला, आखिरियों का चौक, संस्कार पब्लिक स्कूल से होते हुए वापस आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में पहुंचकर संपन्न हुआ।
पथ संचलन का जगह जगह क़स्बा वासीयो द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पथ संचलन के दौरान छात्र सुभाष चंद्र बोस बने, तो छात्राओं ने झांसी बन तलवार संभाल रखी थी। इसमें छात्र-छात्राओं ने सुभाष चंद्र बोस, भारत माता, झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की वेशभूषा पहनकर पथ संचलन निकाला।

RELATED ARTICLES