Homeराज्यउत्तर प्रदेशकानपुर में जारी वाहनों से मौत का सिलसिला, कक्षा 7 का छात्र...

कानपुर में जारी वाहनों से मौत का सिलसिला, कक्षा 7 का छात्र भी हुआ शिकार

कानपुर में जारी वाहनों से मौत का सिलसिला,
कक्षा 7 का छात्र भी हुआ शिकार

– कानपुर में हर माह लगभग आधा दर्जन लोगों की मौत चालकों द्वारा नशे में तेज रफ्तार से वाहन चलाने की वजह से हो रही है

सुनील बाजपेई
कानपुर।स्मार्ट हलचल/यहां जिले में तेज रफ्तार वाहनों की वजह से लोग असमय ही मौत का शिकार लगातार हो रहे हैं। इसी क्रम में कक्षा 7 के छात्र को भी अपनी जान गंवानी पड़ी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है।
तेज रफ्तार से वाहनों की वजह से मौत की यह घटना आज सोमवार को घाटमपुर थाना क्षेत्र में हुई। यहां के प्रमुख चौराहे पर सुबह डंपर ने साइकिल सवार छात्र को रौंद दिया। हादसे में छात्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लिया है। इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से बांदा जिले के बलखंडी नाका निवासी रामविलास विश्वकर्मा वर्तमान में नगर के अच्छी मोहाल उत्तरी मोहल्ले में रहते हैं।
पुलिस ने बताया कि उनका 13 वर्षीय पुत्र रौनक नगर के मूसानगर रोड स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा सात का छात्र था। आज सोमवार सुबह रौनक साइकिल से स्कूल जा रहा था। तभी चौराहे पर डंपर ने उसकी साइकिल में टक्कर मारकर रौंद दिया। मौके पर ही रौनक की दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। इसके बाद स्वजन को सूचना दी गई।
बताया गया कि रौनक अपने घर का इकलौता बेटा था। छोटी बहन आरती कानपुर रोड स्थित एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में कक्षा छह की छात्रा है। हादसे की सूचना जब घर पहुंची तो मां सुनीता रोटियां सेंक रही थी। यह खबर सुनते ही वह बेहोश होकर गिर पड़ीं।
नशे में तेज रफ्तार से वाहन चलाने के संबंध में यह भी बताते चलें कि यहां जिले में लगभग हर माह लगभग आधा दर्जन लोग इसी वजह से समय ही मौत का शिकार हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES