संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की हुई मौत के आरोपी को पुलिस ने सनगण पुल से किया गिरफ्तार,
कुठौन्द (जालौन)स्मार्ट हलचल/ग्राम बघावली में नव विवाहित दीक्षा पत्नी केशव उम्र 19 वर्ष पुत्री राधेश्याम निवासी ग्राम उड़नवा पुरवा थाना मंगलपुर कानपुर देहात की अज्ञात कारणों के चलते मृत्यु हो गई !जबकि उसकी शादी के कुछ लगभग 6 महीने भी नहीं बीते थे ससुराली जनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव को यमुना में फेंक दिया और शव को गायब करने का पूरा षणयंत्र रच डाला तथा घर में ताला डाल कर गांव से फरार हो गये! जबकि मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि कि मेरी लड़की की हत्या कर उसे यमुना नदी में फेंका गया है !घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण पाल सरोज को मुखबिर द्वारा द्वारा सूचना मिली कि अभियुक्त कहीं बाहर भागने की फिराक में सनगण पुल के पास खड़ा है सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ दबिस देकर अभियुक्त केशव सिंह को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार अभियुक्त केशव सिंह पुत्र रंजीत सिंह के विरुद्ध थाना कुठौंद में पंजीकृत अभियोग मुकदमा अपराध संख्या69/2024 धारा398A/304बी/201भादवि व 3/4 डी पी एक्ट में पंजीकृत कर जेल भेज दिया