ब्यूरो रिपोर्ट :- शिवराज बारवाल मीना
टोंक/स्मार्ट हलचल/लोकसभा आम चुनाव – 2024 के तहत शनिवार को टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट के लिए कुल दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
सांख्यिकी प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी अशोक कुमार बंसीवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव – 2024 में नामांकन दाखिल करने के तीसरे दिन टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट के लिए इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी से गणेश मीना एवं निर्दलीय प्रत्याशी माखन ने अपना नामांकन दाखिल किया हैं।