(दीपक राठौर)
बिजौलिया /स्मार्ट हलचल/बीती शाय: 1 फरवरी को ग्राम पंचायत माँगटला के पदासीन सचिव गोडदी इटावा तहसील कोटा के निवासी धर्मराज मीणा उम्र 29 की माल खेड़ा रेलवे फाटक और सीता कुंड के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई राहगीरों ने108 एंबुलेंस को सूचना दी जिस पर सचिव धर्मराज मीणा को बिजोलिया हॉस्पिटल लाया गया जहां चिकित्सा टीम द्वारा मृत घोषित किया। देर शाम सूचना मिलने पर स्टाफ और मिलने वाले मौके पर अस्पताल पहुंचे। आज सवेरे मृतक का पोस्टमार्टम कर शव को परिवार जनों को सुपुर्द किया। बताई जा रहा है कि मृतक अपनी कागजी कार्यवाही को लेकर बिजोलिया पंचायत समिति आ रहा था। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की।