स्मार्ट हलचल/विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के जवानपुरा धाबाई में खारवालों की ढाणी में शिव परिवार कलश यात्रा एवं भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोग भंडारे में शामिल हुए जिसमें महिला एवं पुरुषों ने भागीदारी ली इस भंडारे में प्रसादी पाई और लोक कलाकार गायक कवि गिर्राज लालवाड़ी एंड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। जिसमें ऑर्गन मास्टर मोनु सैनी, पैड़ वाद ज्ञानचंद, ढोलक वादक दिनेश, सिंगर विनोद लालवाड़ी, सिंगर तिलक राज,श्री श्याम साउंड चौकी गोवर्धनपुरा प्रभु स्वामी ने कार्यक्रम में भाग लिया और भगवान शिव कथा प्रसंग में लोगों ने भजनों के आनंदित हुए।