(दीपक राठौर)
बिजौलिया।स्मार्ट हलचल/बिजोलिया तहसील के पच्यानपूरा ग्राम में ग्रामवासियो की शिकायत पर लगभग 50 बीघा भूमि को आज अतिक्रमण मुक्त किया गया। तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी का कहना है कि गांव में बिलानाम भूमि में बीते कुछ समय से अतिक्रमणकर्ताओ द्वारा पत्थर की बाउंड्री करा कर अतिक्रमण कर रखा था जिस पर राजस्व प्रशासन ने जेसीबी की मदद से स्कूल मैदान ,शमशान के रास्ते और बिलानाम जमीन से लगभग 50 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया गया साथ ही अतिक्रमणियों को पाबंद किया गया । इस दौरान तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी, गिरधारी पटवारी चेतन मीना हेड कांस्टेबल गिरधारी पुलिस जाप्ता मौजूद रहा ।