Homeराष्ट्रीयदिल्ली नहीं पंजाब में ताल ठोकेंगे हंस राज हंस, कुल इतनी है...

दिल्ली नहीं पंजाब में ताल ठोकेंगे हंस राज हंस, कुल इतनी है संपत्ति… सिंगर के ऊपर 4 करोड़ का कर्ज भी!

दिल्ली नहीं पंजाब में ताल ठोकेंगे हंस राज हंस, कुल इतनी है संपत्ति… सिंगर के ऊपर 4 करोड़ का कर्ज भी!
बीते लोकसभा चुनाव में दिल्ली की नॉर्थ वेस्ट सीट से इलेक्शन जीतकर संसद जाने वाले हंस राज हंस को इस बार भाजपा ने दिल्ली के बजाय पंजाब के फरीदकोट से चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान किया है.

 राजेश कोछड़
स्मार्ट हलचल/नई दिल्ली-लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को अपने कैंडीडेट्स की 8वीं लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में तीन राज्यों के 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है और इसमें खास बात ये रही कि दिल्ली से टिकट काटने के बाद भाजपा ने सिंगर हंस राज हंस पर एक बार फिर से भरोसा जताते हुए, उन्हें फरीदकोट से मौका दिया है.

दिल्ली की जगह पंजाब से लोकसभा चुनाव में ताल ठोंकने जा रहे हंस राज हंस की नेटवर्थ करोड़ों में हैं और उनके ऊपर देनदारी भी भारी-भरकम करीब 4 करोड़ रुपये की है. आइए जानते हैं सिंगर से राजनेता बने हंस राज हंस के पास क्या-क्या है?

इतनी है सिंगर से नेता बने हंस राज हंस की नेटवर्थ
साल 2019 में दिल्ली की नॉर्थ वेस्ट सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचने वाले हंस राज हंस को भाजपा की आठवीं लिस्ट में शामिल किया गया है. इससे पहले दिल्ली की लगभग सभी सीटों पर कैंडीडेट्स का ऐलान किए जाने के बाद उनका नाम शामिल नहीं होने से ऐसा माना जा रहा था कि भारतीय जनता पार्टी ने उनका पत्ता काट दिया है. लेकिन पंजाब से फरीदकोट से उन्हें एक बार फिर चुनावी मैदान में उतारकर भाजपा ने चौंका दिया है.

RELATED ARTICLES