Homeबीकानेरसाधु साध्वी के पैदल विहार के समय सुरक्षा के लिए सरकार से...

साधु साध्वी के पैदल विहार के समय सुरक्षा के लिए सरकार से ठोस उपाय की मांग

स्मार्ट हलचल/चौमहला/अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर युवक महासंघ मध्यप्रदेश अध्यक्ष अनिल दसेड़ा व पारस मेहता युवक महासंघ अध्यक्ष चौमहला ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह ,सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी,राजस्थान के मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर मांग करी की पिछले कई वर्षों से पैदल विहार करने वाले साधु साध्वी भगवन्तों को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है।
उन्होंने अपने पत्र में लिखा की आजकल जैन साधु साध्वी के साथ अभद्र व्यवहार, मारपीट व वाहन दुर्घटनाएं हो रही है जिससे अनेक साधु साध्वी भगवंत असमय काल के ग्रास हो रहे है उक्त घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों से ठोस कार्य योजना बनाने की मांग की,उन्होंने लिखा अभी-अभी तो साधु साध्वी भगवंत के साथ अभद्र व्यवहार मारपीट , वाहन दुर्घटनाओं में एक दम वृद्धि हुई है जिससे जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है पिछले एक माह में 27 मई से 26 जून के बीच 5 अमानवीय घटनाए पैदल विहार कर रहे साधु साध्वी भगवंत के साथ घटित हुई 27 मई भरूच से देरोल पैदल विहार में नीतिसूरिजी महाराज समुदाय की साध्वी मंगलवर्धना श्रीजी म सा आदि ठाणा 6 के साथ अभद्र व्यवहार व बेल्ट से पिटाई असामाजिक तत्व द्वारा की गई । 30 मई – चितौड़ से आगे पैदल विहार में साधु भगवंतो के साथ वाहन दुर्घटना एक साधु भगवंत असमय देव लोक गमन एक साधु गंभीर घायल तथा 15 जून – कसारा घाट नासिक में सिद्धायिका श्री जी व हर्षा यिका श्री जी महाराज का वाहन दुघर्टना में देव लोक गमन , 18 जून को आचार्य देवेंद्रसूर श्वरजी महाराज के शिष्य देव चंद्र सागर सुरीश्वर जी महाराज का पालीताना तीर्थ की और विहार करते समय वाहन दुर्घटना में गंभीर घायल , 26 जून को श्री शशिप्रभा श्री जी महाराज का पश्चिम बंगाल पांस कूड़ा कोला घाट के पास सड़क दुर्घटना में देव लोक गमन हो गया।
पिछले एक माह में घटित उपरोक्त अमानवीय घटनाओं से सम्पूर्ण जैन-अजैन समाज में आक्रोश व्याप्त है । सभी साधु साध्वी भगवंत पैदल विहार करते हुवे समाज विकास व राष्ट्र विकास के लिए निरंतर कार्य करते है । सम्पूर्ण देश में अहिंसा, शांति, अमन चैन, भाईचारे का संदेश देते है । सभी साधु साध्वी भगवंत राष्ट्र की धरोहर है इसलिए इनकी सुरक्षा की जवाबदारी केंद्र सरकार राज्य सरकार की रहती है ,सरकार को जैन साधु साध्वी के विहार के समय सुरक्षा के ठोस उठाने चाहिए।
साथ ही जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ के गोतम ओसवाल,हंसराज जैन
राजेश जैन नाकोड़ा, राजेश नाहर
सह सचिव ,प्रणय संचेती , नमन डाबरिया
सह संगठन मंत्री देवेंद्र पिछोलिया
निखिल पिछोलिया , डॉ प्रकाश जैन
ने सरकार मांग की है की पैदल विहार करने वाले जैन साधु साध्वी भगवंतो के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की घटनाओं के रोक थाम के लिए 8 माह पुलिस सुरक्षा प्रदान की जावे, सावन माह में पैदल चलने वाले कावड़ यात्रियों व सेकडो किलोमीटर पैदल चलने वाले बाबा रामदेव के भक्तो की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कार्य योजना बनाई जावे ताकि वाहन दुर्घटनाएं रोकी जा सके।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES