Homeराज्यअमृतसर में ब्यास के डेरा राधा स्वामी के मुखी गुरिंदर सिंह ढिल्लों...

अमृतसर में ब्यास के डेरा राधा स्वामी के मुखी गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने अपने उत्तराधिकारी का ऐलान कर दिया

Dera Radha Swami of Beas in Amritsar

अमृतसर के ब्यास स्थित डेरा राधा स्वामी के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने अपना उत्तराधिकारी चुन लिया है। उन्होंने जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी बनाया है। उन्हें गुरु के रूप में नामित करने का अधिकार भी उनके पास होगा। गौरतलब है कि कुछ साल पहले बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को कैंसर का पता चला था।

जिसका उन्होंने लंबा इलाज कराया था। गुरिंदर ढिल्लों दिल की बीमारी से भी पीड़ित हैं। डेरा ब्यास का काफी प्रभाव है। पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेता यहां आ चुके हैं। इस संबंध में सभी सेवादार इंचार्जों को भेजे गए पत्र में कहा गया कि पूज्य संत सतगुरु एवं राधा स्वामी सत्संग ब्यास के संरक्षक बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने सुखदेव सिंह गिल के पुत्र जसदीप सिंह गिल को राधा स्वामी सत्संग ब्यास सोसायटी का संरक्षक मनोनीत किया है। वह 02 सितंबर, 2024 से तत्काल प्रभाव से संरक्षक के रूप में उनकी जगह लेंगे।

जसदीप सिंह गिल राधा स्वामी सत्संग ब्यास सोसाइटी के संत सतगुरु के रूप में बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों की जगह लेंगे और नाम दीक्षा देने का अधिकार उनके पास होगा।

बाबा गुरिंदर ढिल्लों ने कहा कि जिस तरह हुजूर महाराज जी के बाद उन्हें संगत का पूरा समर्थन और प्यार मिला है, उसी तरह उन्होंने यह भी इच्छा और अनुरोध किया है कि जसदीप सिंह गिल को भी संरक्षक और संत सतगुरु के रूप में उनकी सेवा में वही प्यार और स्नेह दिया जाए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES