Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़वेदपीठ के अन्नकूट महोत्सव में श्रद्धा भक्ति और उत्साह की बही त्रिधारा

वेदपीठ के अन्नकूट महोत्सव में श्रद्धा भक्ति और उत्साह की बही त्रिधारा

निंबाहेड़ा 03 नवंबर 2025,

स्मार्ट हलचल|मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ की ओर कार्तिक शुक्ला एकादशी यानि देवोत्थापन एकादशी के पावन अवसर पर वेदपीठ पर आयोजित भव्य अन्नकूट महोत्सव में उमड़े श्रद्धा के सैलाब ने ऐसी अनुभूति कराई मानो वहां श्रद्धा, भक्ति और उत्साह की त्रिधारा प्रवाहित हो रही हो। ठाकुर जी की संध्या महाआरती के साथ ठाकुर जी को धराए गए नानाविध मिष्ठान, व्यंजन, सूखे मेवे, मौसमी फल के 251 थाल के साथ तुलसी और शालीग्राम के विराजित होने से छप्पनभोग का यह दृश्य भी कल्याण नगरी वासियों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। इसी बीच जब अन्नकूट महोत्सव पर महाप्रसादी के रूप में वितरित किया जाने लगा तो वेदपीठ की तीन दिशाओं में कतारबद्ध दर्शनार्थियों एवं भक्तों की लंबी लंबी कतारों ने एक नया इतिहास रच दिया। हर कोई श्रद्धालु कल्याण नगरी के राजाधिराज का महाप्रसाद ग्रहण कर स्वयं को धन्य महसूस करते हुए यह कहते सूने गए हैं, ठाठ तो ठाकुर जी के दरबार में ही देखने को मिलते हैं। महाप्रसाद वितरण का यह क्रम ठाकुरजी की शयन आरती के बाद भी अनवरत जारी रहा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES