Homeभीलवाड़ाधामनिया पीएम श्री विद्यालय में 27 से 29 जनवरी तक स्वास्थ्य शिविर...

धामनिया पीएम श्री विद्यालय में 27 से 29 जनवरी तक स्वास्थ्य शिविर होगा

माण्डलगढ़ उपखण्ड का है पी एम श्री चयनित विद्यालय धामनिया
काछोला 25 जनवरी – स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के धामनिया पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन होगा। प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी मीणा ने बताया कि 27 से 29 जनवरी तक शिविर होगा। जिसमें प्रथम दिवस 27 जनवरी को स्वास्थ्य जागरूकता रैली एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं होगी 29 जनवरी को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सभी विद्यार्थियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण होगा प्रत्येक विद्यार्थी का हेल्थ कार्ड तैयार होगा रोग ग्रसित पाए जाने वाले विद्यार्थियों का उपचार किया जाएगा। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सको के साथ फार्मासिस्ट एवं एएनएम की सेवाएं भी उपलब्ध होगी। साथ ही शैक्षिक गतिविधियों के लिए माहौल तैयार होगा। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पीएम श्री विद्यालय के लिए गतिविधियों पर विशेष फोकस करने की कहा है। वर्तमान सरकार के 100 दिवस के संकल्प पत्र में भी इन विद्यालय का विकास प्राथमिकता में शामिल है।

RELATED ARTICLES