Homeभरतपुरजिला अस्पताल नीमकाथाना ने सुविधाओं में बेहतर सुधार किये

जिला अस्पताल नीमकाथाना ने सुविधाओं में बेहतर सुधार किये

कृष्ण सैनी धांधेला
पाटन।स्मार्ट हलचल। जिले का सबसे बड़ा हॉस्पिटल राजकीय जिला कपिल चिकित्सालय मे सुविधाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई दिखाई दे रही है ।अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर कमल सिंह शेखावत के पीएमओ बनने के बाद से ही चिकित्सालय में साफ-सफाई और सुविधाओं पर विशेष जोर दिया है जिससे चिकित्सालय में अधिक सुधार दिखाई दे रहे हैं ,एवं दिन प्रतिदिन चिकित्सा सेवाओं में भी अधिक सुधार देखने को मिल रहा है। अगर अस्पताल में मरीजों की संख्या देखी जाए तो अस्पताल के लिए यह जगह बहुत ही कम है, उसके बावजूद भी जिला अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं एवं मरीजों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इस अस्पताल में पाटन, खेतड़ी, श्रीमाधोपुर, उदयपुरवाटी तहसील के मरीजों के अलावा दूसरे जिले के मरीज भी दिखाने के लिए आते हैं। गर्मी के मौसम को देखते हुए लगता है कि आने वाले समय में मरीजों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी। मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए पीएमओ डॉक्टर कमल सिंह शेखावत ने चिकित्सा सुविधा में और अधिक बेहतर सुधार पर ध्यान दिया एवं सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों को समय पर रिपोर्ट देने , दवाई लेते समय मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए फार्मासिस्टों को भी विशेष निर्देश दिए। सभी अधिकारियों, कर्मचारी एवं अन्य स्टाफ को आईडी कार्ड एवं ड्रेस कोड के साथ ड्यूटी पर उपस्थित रहने के भी निर्देश दिए।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES