सड़क सुरक्षा माह के दौरान पहली बार परिवहन विभाग ने किया नवाचार, स्वंय जिला परिवहन अधिकारी रामकृष्ण चौधरी ने किया रक्तदान
(पंकज पोरवाल)
भीलवाड़ा।परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग तथा यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वाधान मे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन हो रहा है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान विभाग ने पहली बार परिवहन विभाग ने रक्तदान शिविर का नवाचार किया है। परिवहन विभाग कार्यालय में गुरूवार को रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। जिला परिवहन अधिकारी रामकृष्ण चौधरी ने आमजन को मोटिवेट करने के लिए स्वयं ने शिविर में रक्तदान किया। परिवहन विभाग के साथ ही अन्य एजेंसियों ने भी रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लिया। चौधरी ने बताया कि परिवहन कार्यालय में रक्तदान शिविर में विभिन्न एजेंसियों का तथा महात्मा गांधी ब्लड बैंक टीम के सहयोग से 85 युनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद यूनुस, डॉक्टर अजीत यादव, भागचंद सोनी, गोविंद सिंह, महिपाल सिंह, सत्यनारायण बलाई, शिवचरण मीणा, कैलाश कुमावत, चंद्रशेखर पाराशर सहित कई गनमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देकर दिया प्रशिक्षण
परिवहन निरीक्षक विवेक सिरोठा ने बुधवार को जिले के एनसीसी कार्यालय में एनसीसी केडेट्स को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमे सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों, फर्स्ट रेस्पॉडर्स, गुड सेमेरिटन जैसी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।