Homeभीलवाड़ाराजकीय कन्या महाविद्यालय में ग्रामीण क्षेत्र में “युवा नेतृत्व तथा स्वरोजगार के...

राजकीय कन्या महाविद्यालय में ग्रामीण क्षेत्र में “युवा नेतृत्व तथा स्वरोजगार के अवसर” विषय पर प्रसार व्याख्यान

Government Girls College

(पंकज पोरवाल)

भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल/सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में गुरुवार को महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में राज्य महिला नीति 2021 की गतिविधियों के अनुसार “ग्रामीण क्षेत्र में नेतृत्व एवं रोजगार के अवसर” विषय पर प्रसार व्याख्यान का आयोजन प्राचार्य प्रोफेसर अनिल सुराणा की अध्यक्षता में किया गया। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. सीमा गौड़ द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं मुख्य वक्ता का परिचय दिया तथा प्रकोष्ठ की विविध गतिविधियों से छात्राओं को अवगत करवाया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रीमती सुनीता पाराशर, छात्राओं को अपने राजनीतिज्ञ जीवन के अनुभव साझा करते हुए ग्रामीण परिवेश में रहते हुए सतत शिक्षा ग्रहण करने, आत्मनिर्भर बनने के लिए स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया। छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र में रहकर भी विभिन्न क्षेत्रों जैसे कोचिंग सेंटर, क्रोकरी, मेहंदी, सिलाई आदि के प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ कर सकती हैं । इस प्रकार के केंद्र खोलकर छात्राएं ने केवल स्वयं को आत्मनिर्भर बना सकती हैं अपितु ग्रामीण क्षेत्र में अन्य बालिकाओं एवं महिलाओं को भी रोजगार के अवसर प्रदान कर सकती हैं। वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ सरोज मेहता ने छात्राओं को शहरों की भांति ही अपने – अपने स्थानीय ग्रामीण परिवेश में रहते हुए ही स्वयं की नेतृत्व क्षमताओं को उभारने तथा आत्मनिर्भर बनने हेतु विभिन्न कौशलों को विकसित करने एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ की सदस्य श्रीमती इंका श्री वर्मा, श्रीमती सुधा नवल, श्रीमती सुनीता भार्गव उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. ज्योति सचान ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं डॉ. नीलम ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES