जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक के आदेश हुए हवा हवाई अवैध बजरी परिवहन जारी
विशेष अभियान की निकली हवा आखिर कौन है इसके पीछे भ्रष्टाचार या लापरवाही
पुलिस विभाग, खनिज विभाग, राजनीति या पैसा
District Magistrate and Superintendent of Police issued orders to continue illegal gravel transportation.
मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल। अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन मांडलगढ़ क्षेत्र में अभियान की धज्जियां उड़ रही है । इसके पीछे क्या कारण हो सकता है, भ्रष्टाचार या लापरवाही।
मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो बनास नदी क्षेत्र में गुजर रही है। और बजरी माफिया नदी की हालत बेकार कर चुके हैं। लेकिन परदे के पीछे कौन है क्या पुलिस,खनिज विभाग इतना पंगु है की, बजरी की रोकथाम के विशेष अभियान पर भी अवैध खनन व परिवहन नहीं रोक पा रहे।
या तो लापरवाही है या इच्छा शक्ति की कमी या भ्रष्टाचार के बिना अवैध खनन परिवहन संभव नहीं है।
इस सबका जिम्मेदार कौन है?
राजस्थान में बीजेपी की सरकार ने कार्यभार संभाला है, विशेष अभियान चल रहा है, जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक के विशेष आदेश है फिर भी अगर बजरी का अवैध परिवहन और खनन होता है तो कोई न कोई बहुत बड़ा लोचा है । इसके पीछे पुलिस विभाग, खनिज विभाग और प्रशासन की मिली भगत हो सकती है वरना यह संभव नहीं हो पाता या लापरवाही।