नीमकाथाना लक्ष्मी मार्ट में 80 हजार रुपए सहित दस्तावेज की चोरी, मामला दर्ज
पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला
पाटन। स्मार्ट हलचल/नीमकाथाना के कोटड़ा नयाबास तिराहे पर स्थित लक्ष्मी मार्ट की दुकान में चोरों ने 80 हजार रुपए सहित जरूरी कागजात, बिल, पार्टीयों के चेक एवं अन्य दस्तावेज लेकर फरार हो गए। राजपाल सिंह बगड़िया ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बगड़िया ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि शुक्रवार को रात्रि 7:40 से 8:00 के बीच तीन अज्ञात लोग दुकान पर आये उस समय मेरे पिताजी दुकान में थे। तीनों लोगों ने दुकान के अंदर घुसकर गले को खोलकर गले में रखें जरूरी कागजात, बिल, चेक, सहित लगभग 80 हजार रुपए नगदी लेकर फरार हो गए। मेरे पिताजी ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की लेकिन तो लोग धक्का देकर फरार हो गए। आसपास के लोग इकट्ठे हुए उससे पहले ही चोर वहां से नौ दो ग्यारह हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हरदेव सिंह कि जिम्मे सुपुर्द की है।