स्मार्ट हलचल/बानसूर। कस्बे के निकटवर्ती उपखंड नारायणपुर थाना पुलिस ने पुलिस के साथ मारपीट करने के मामले में एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 2 महीने से फरार चल रहे थे जिन पर दौसा पुलिस के साथ मारपीट करने और राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप था। थाना प्रभारी शिंभुदयाल मीणा ने बताया कि 7 मार्च को गुटकला थाना (दौसा) पुलिस की टीम नारायणपुर के खरकड़ी में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने आई थीं। जिसको लेकर आरोपियों ने एकराय होकर पुलिस पर पत्थरों से हमला कर दिया और मारपीट कर दी। जिसको लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर आरोपियों की पहचान की । पुलिस को शुक्रवार शाम सूचना मिली कि आरोपी गोपाल उर्फ चूचू पुत्र मदन बावरिया निवासी निमडी और गीता देवी पत्नी गोपाल नारायणपुर बस स्टैंड से दिल्ली भागने की फिराक में है। पुलिस को सूचना मिलते ही दोनो पति और पत्नि को गिरफ्तार किया है। पुलिस घटना में शामिल बाकी आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रहीं हैं।