Homeभीलवाड़ाडोटासरा के विवादित बयान और मेडिकल छात्र की रैगिंग से ब्राह्मण समाज...

डोटासरा के विवादित बयान और मेडिकल छात्र की रैगिंग से ब्राह्मण समाज में भारी रोष, कार्यवाही की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

भीलवाड़ा । विगत दिनों कोटा रेंज के आई.जी. रवि दत्त गौड़ के खिलाफ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा दिए गए निंदनीय बयान और डूंगरपुर के मेडिकल कॉलेज में पढने वाले छात्र की रेंगिग कर यातना देने वाले दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग को लेकर महंत मोहन शरण शास्त्री निम्बार्काचार्य के निर्देशन में राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता एवं स्वजातिय गतिशिलता के पवित्र उद्देश्य से संकल्पित ब्राह्मण समाज के अन्तर्राष्ट्रीय संगठन विप्र फाउण्डेशन,छ:न्यात ब्राह्मण समाज, युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़,सनाढ्य ब्राह्मण समाज, सुखवाल समाज, गौड़ समाज सहित सकल ब्राह्मण समाज ने प्रदर्शन कर अति जिला कलेक्टर रतन कुमार को मुख्यमंत्री व महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। विप्र फाउंडेशन के महामंत्री लोकेश तिवारी ने बताया कि एक और जहां बीते दिनों कोटा में आयोजित एक आम सभा में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा ब्यावर निवासी कोटा रेंज के आई.जी. रवि दत्त गौड़ को खाकी की औकात याद दिलाने व घुटनों के बल चलाने जैसे अनर्गल बयानबाजी कर, अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर अपमानित किया। वही दूसरी और डुंगरपुर के मैडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष में अध्ययन करने वाले ब्राह्मण समाज के छात्र प्रथम व्यास पिता दीपेन व्यास निवासी पत्रकार कॉलोनी, डुंगरपुर की रैगिंग करते सीनियर छात्रों ने तेज धूप में खड़ा रखकर, 350 उठक बैठक लगवाकर यातना दी जिससे उसका स्वास्थ्य बिगड़ गया और उसे अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसके लीवर व कीडनी में इंफेक्षन हो गया है। उक्त दोनों घटनाओ से सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज आक्रोशित है। याद रहे श्री गोविन्द सिंह डोटासरा पूर्व में भी इस तरह की बयानबाजी कर चूके है। समस्त ब्राह्मण समाज इस कृत्य की घोर निंदा करता है। ब्राह्मण समाज ने मांग की है कि डोटासरा सार्वजनिक मंच से माफी मांगे वरना ब्राह्मण समाज चूप नहीं बैठेगा। और डूंगरपुर के मेडिकल कॉलेज में पढने वाले छात्र की रेंगिग कर यातना देने वाले दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग भी की है। ज्ञापन के दौरान दिनेश शर्मा,तुलसीराम शर्मा, लोकेश तिवारी,दया गौड़, सीमा पारीक,नीलम शर्मा, गोपाल नागर, कमलेश पालीवाल, मनोज पालीवाल,डॉ कैलाश पारीक, लादूलाल व्यास,दिनेश सनाढ्य, विजय शर्मा, दीपक गौड़, एडवोकेट मुकेश व्यास, दुर्गेश पानेरी सहित सैकड़ों ब्रह्म बंधु मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES