सूरौठ।स्मार्ट हलचल/गांव सोनपाल का पुरा में बिजली के करंट की चपेट करने से एक दुधारू भैंस की मृत्यु हो गई। सोनपाल का पुरा निवासी राधा मोहन शर्मा ने बताया कि गांव में स्थित एक बिजली के खंभे में करंट आ रहा था। खंभे को टच करते ही भैंस करंट की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि भैंस की कीमत करीब 1 लाख रुपए थी। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित पशुपालक को मुआवजा राशि उपलब्ध करवाने की मांग की है।