विधायक रमेश खींची की अभिशंषा पर विधानसभा क्षेत्र में 9 सदस्यों का हुआ मनोनयन
दिनेश लेखी
कठूमर।स्मार्ट हलचल । खाध व नागरिक आपूर्ति विभाग ने विधायक रमेश खींची की अभिशंषा पर तहसील स्तरीय उचित मूल्य आवंटन सलाहकार अलग अलग तीन समितियों में गैर सरकारी सदस्यों के रूप में नौ सदस्यों का मनोनयन किया है।
पूर्व प्रधान संजय खींची ने बताया कि कठूमर शहरी क्षेत्र में मोहनलाल गुप्ता पुत्र शंभुदयाल, दिनेश सोती पुत्र दौलती शर्मा, विजेन्द्र चौधरी पुत्र राजपाल चौधरी व कठूमर ग्रामीण में सतवीर गुर्जर निवासी बराडा,अनिल कौशिक निवासी कठूमर, सुंदर सिंह चौधरी निवासी बड़का का मनोनयन हुआ है।
वही खेरली शहरी क्षेत्र में विनोद अवस्थी पुत्र गंगाशरण अवस्थी,संजय ताम्बी पुत्र रामदास तथा कल्लाराम गर्ग पुत्र नंदकिशोर अग्रवाल को सदस्य मनोनीत किया गया है।
इधर नगर पालिका चेयरमैन शेर सिंह मीणा ने कठूमर शहरी क्षेत्र के तीनों मनोनयन सदस्यों का उनके निवास स्थान पर पहुंचकर साफा माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। और भाजपा वरिष्ठ नेता गोपेश भारद्वाज सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी को बधाई दी। और विधायक खींची का आभार जताया है।