Homeराजस्थानअलवरहमीरपुर निवासी फर्जी आईपीएस सुनील सांखला का हुआ भंडाफोड़,Fake IPS resident of...

हमीरपुर निवासी फर्जी आईपीएस सुनील सांखला का हुआ भंडाफोड़,Fake IPS resident of Hamirpur

Fake IPS resident of Hamirpur

बानसूर ।स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम हमीरपुर निवासी सुनील सांखला को बुधवार को उदयपुर की हाथीपोल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सुनील पिछले डेढ़ वर्ष से फर्जी आईपीएस बनाकर लोगों को बेवकूफ बना रहा था। सुनील अपने साले एवं दो दोस्तों के साथ उदयपुर घूमने गया था। जहां सर्किट हाउस में रुकने के लिए खुद को आईपीएस बताते हुए सीबीआई में अपनी पोस्टिंग बताकर अपना परिचय दिया। होटल मैनेजर को शक होने पर उसने उदयपुर पुलिस को इसकी सूचना दी । पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी ने उल्टे हाथ से सलूट किया। पुलिस ने आईडी देखकर आरोपी से सख्त पूछताछ की और पूछताछ में सुनील की पोल खुल गयी । पुलिस ने सुनील सहित चार जनों को गिरफ्तार कर लिया। करीब डेढ़ वर्ष से अधिक समय से गांव के लोग उसे ऑफिसर मान रहे थे और वह ऑफिसर बनकर ही अपना रुतबा ग्रामीणों को दिखा रहा था। सुनील ने अपनी फ़र्ज़ी आईडी से ऑनलाइन वर्दी भी खरीदी थी।आपकों बता दें 2021 के यूपीएससी के परिणाम में सुनील ने अपने आप को परीक्षा में पास होना बताया और ऑल इंडिया 263 वी रैंक बताई थीं। सुनील के आईपीएस बनने की सूचना पर 22 अप्रैल 2022 को ग्रामीण व उसके दोस्त खुशी से झूम उठे । ग्रामीणों ने गांव की चौपाल पर सुनील का भव्य स्वागत किया और साफा बांधकर गांव में मिठाई बांटी। लेकिन जैसे ही उसकी पोल खुली तो गांव वाले भी दंग रह गए। सुनील के पिता भारतीय सेवा से सेवानिवृत थे। सुनील ग्रामीणों को पंजाब कैडर में अपनी ड्यूटी बताता रहा वहीं फर्जी लेटर और फर्जी रिपोर्ट गांव के लोगों को सोशल मीडिया पर शेयर करता रहा। अब पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES