Homeराज्यउत्तर प्रदेशकरंट लगने से किसान की मौत,शादी की खुशियां मातम में बदली

करंट लगने से किसान की मौत,शादी की खुशियां मातम में बदली

Farmer dies due to electric shock

बानसूर।स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती ग्राम हरसौरा की ढाणी नरुका वाली में बिजली का करंट लगने से किसान की मौत का मामला सामनें आया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह 9 बजें किसान श्योराम गुर्जर पुत्र मूलाराम गुर्जर अपने खेत से चारा लेकर आ रहा था। इसी दौरान खेत के ऊपर से जा रही 11 हज़ार वोल्टेज की लाइन से जमीन में करंट दौड़ गया। जिसकी चपेट में आ जानें से किसान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। किसान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के चाचा के चिल्लाने पर आसपास के लोग व परिजन मौके पर पहुंचे और किसान को हरसौरा सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर हरसौरा थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों से घटना की जानकारी ली। आपकों बता दें 6 मार्च को मृतक श्योराम के बड़े भाई की बेटियों की शादी है। घटना के बाद परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

परिजनों ने बिजली विभाग के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन,

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने विधुत विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ विरोध दिखाते हुए शव लेने से इंकार कर दिया मामले कों बढ़ता देख विधुत विभाग के एक्सईएन राजीव वीराना मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश कर विभाग द्वारा त्वरित जांच कर कार्रवाई करते हुए मृतक के परिवार को विभाग द्वारा नियमानुसार उचित मुआवजा दिलवाने व दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व उधोग मंत्री शकुंतला रावत,कृषि उपज मंडी चेयरमैन माडाराम गुर्जर मौके पर पहुंचे व मृतक के परिजनों को मुआवजा देने व दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। तों वहीं हरसौरा सीएचसी प्रभारी डा. शशीकांत मीणा ने बताया कि एक किसान को मृत अवस्था में अस्पताल में लाया गया था। जिसमें करंट लगने से किसान की मौत हो गई । पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को समझाइश कर शव सौंप दिया गया।इस मौके पर वृताधिकारी सुनील जाखड़, नायब तहसीलदार अर्जुन लाल सालोदिया, थाना प्रभारी प्रदीप यादव, पटवारी जयसिंह मीणा, सरपंच प्रतिनिधि सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES