Homeराजस्थानकोटा-बूंदीकिसान चला गाँव बंद की और एमएसपी गारंटी बनाने की मांग,farmer leaves...

किसान चला गाँव बंद की और एमएसपी गारंटी बनाने की मांग,farmer leaves village closed

किसान चला गाँव बंद की और एमएसपी गारंटी बनाने की मांग

राजाराम लालावत
टोंक

स्मार्ट हलचल/20 मार्च बुधवार को सेन्ट्रल पार्क में किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में खेत को पानी फसल को दाम,एमएसपी को गांरटी कानून बनाने सहित कई माँगों को लेकर गुरुवार 28 मार्च को गांव बंद आन्दोलन शुरू होगा।जिसमें टोंक जिले के किसानों द्वारा 1 अप्रेल 2024 लेकर रणनीति तैयार की गई। जिसमें सभी किसानों ने अपनी – अपनी और से गाँव बंद आन्दोलन के नामों के सुझाव दिए। इस समय सरसों के दाम 4700 से 4800 प्रति क्विंटल ही मिल रहें हैं।जबकी इनका सरकारी दाम 5650 रूपए क्विंटल रखा हुआ है।एमएसपी गारंटी कानून नहीं होने के कारण किसान को एक क्विंटल 850 रुपए से 900 रुपए का घाटा उठाना पड़ रहा हैं।किसानो को इस महंगाई में नुक़सान नही उठाना पड़े इसलिए एमएसपी को गारंटी कानून बनाने की आवश्यकता है।एमएसपी की मांग को लेकर पुर्व में 21 फरवरी,11 मार्च को टोंक जिले के विभिन्न गाँवो से टैक्टर ट्राली के साथ किसान जयपुर जाना चाह रहें थे।उन्हें पुलिस प्रशासन ने दमनकारी नीति के तहत रोक कोटा जयपुर हाईवे के पास रोक दिया था।किसान महापंचायत द्वारा गाँव बंद का आह्वान किया था। प्रथम चरण में टोंक के गाँव 1अप्रैल को बंद रहेंगे यह आंदोलन चरणबद्ध रूप से चालू रहेगा।जो पेतालिस हज़ार गाँव बंद की और बढ़ेगा मौजूद रहें किसान महापंचायत के राष्ट्रीय महासचिव अकबर खान,प्रदेशाध्यक्ष मुसद्दीलाल लाल,युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी,प्रदेश महामंत्री सुन्दर लाल भावरिया,प्रोफेसर गोपाल मोदानी,उमां राम पटेल,हनुमान, प्रलाहद अराई आदि मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES