Homeराजस्थानजयपुरसाँगाणा के किसान उतरे अनिश्चितकालीन धरने पर

साँगाणा के किसान उतरे अनिश्चितकालीन धरने पर

– गांव के विद्युत घर मे 5 मेगावाट का ट्रांसफार्मर स्थापित करवाने की मांग
– किसानों की मांग 5 मेगावाट की , विभाग ने भेजा 3.5 मेगावाट का
– किसान बोले जब तक मांग पूरी नही होगी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
गेबाराम चौहान
सायला।
स्मार्ट हलचल/किसानों के मुद्दों पर जीतकर आने वाली भाजपा सरकार अब किसानों की बात सुनने के लिए तैयार नही है। उपखण्ड के साँगाणा के किसानों ने कुछ दिनों पहले विधायक जोगेश्वर गर्ग को ज्ञापन सौपकर 5 मेगावाट का ट्रांसफार्मर स्वीकृत करवाने की मांग की थी। जिस पर विधायक व मुख्य सचेतक गर्ग ने ट्रांसफार्मर स्वीकृत करवाकर भिजवाया तो जरूर , लेकिन कम क्षमता का भेजे जाने के चलते किसानो ने विभाग द्वारा साँगाणा भेजा गया 3.5 मेगावाट का ट्रासंफार्मर स्थापित करवाने से मना करते हुए विद्युत घर के मुख्य गेट पर ताला झड़ दिया। जिस पर मौके पर विभाग के सहायक अभियंता भवानी सिंह चारण पहुंचे लेकिन किसानों को वो भी संतोषजनक जबाव नही दे पाए , जिसके चलते किसानों ने विरोध जताते हुए आला अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। विभाग के आला अधिकारी मौके पर नही आने एवं किसानों की समस्याओं का उचित समाधान नही होते देख किसानों ने विद्युत घर के आगे टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर उतर गए है। किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने जीवाणा उपतहसील कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौपकर किसानों की समस्या का समाधान करवाने की मांग करते हुए कहा कि उनकी समस्या का शीघ्रता से निदान नही हुआ तो उपखण्ड प्रशासन जिम्मेदार रहेगा। वही साँगाणा विधुत घर क्षेत्र में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता के किसानों के विरोध रवैये को लेकर विरोध जताया। किसानों ने किसानों ने सहायक अभियंता को ज्ञापन सौपकर कनिष्ठ अभियंता रोनित कुमार के आए दिन किसानों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर विरोध जताया। मौके पर किसान विरोध जता रहे है। किसानों की मांग है कि मौके पर भेजा गया कम क्षमता का ट्रांसफार्मर किसी भी हाल में स्थापित नही करने दिया जाएगा। जिस पर मौके पर विभाग के सहायक अभियंता भवानी सिंह चारण ने किसानों की मांग से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि ये मामला मेरे वश का नही है। मामले को लेकर मीडिया ने सहायक अभियंता को पूछा तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया। वही इस दौरान किसानों ने जीवाणा बिजली विभाग में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता रोनित कुमार के रवैये को लेकर विरोध जताते हुए सहायक अभियंता को जेईएन को हटाने की लिखित शिकायत दी।
कई बार जल चुका है छोटा ट्रांसफार्मर
सांगाणा जीएसएस पर लोड़ ज्यादा होने की वजह से आगे कई बार ट्रांसफार्मर जल चुका है। किसानों ने 5 मेगावाट का ट्रांसफार्मर की पहलें भी कई बार मांग की गयी। लेकिन किसानों की मांग पर अभी तक कोई अमल नहीं किया गया है। वही अब सांगाणा जीएसएस पर विभाग की तरफ से 3.5 मेगावाट का ट्रांसफार्मर भेजा गया है। जिसको लेकर किसान अब धरना प्रदर्शन कर रहे है। किसानों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है।

इनका कहना –
हमने प्रस्ताव बनाकर भेज दिया हैं। जब तक 5 मेगावाट का ट्रांसफार्मर नहीं आ जाता तब तक किसानों की फसल नष्ट नहीं हो इसके लिए हमने यह व्यवस्था की है। किसान धरना प्रदर्शन समाप्त करें, शत प्रतिशत 5 मेगावाट का ट्रांसफार्मर आएगा। आते ही लगा देंगे।
जोगेश्वर गर्ग, भाजपा मुख्य सचेतक व विधायक विधानसभा क्षेत्र, जालोर

RELATED ARTICLES