Homeभीलवाड़ाफुलियाकलां पुलिस की बड़ी कार्यवाई: 05 लाख 70 हजार की 239 पेटी...

फुलियाकलां पुलिस की बड़ी कार्यवाई: 05 लाख 70 हजार की 239 पेटी अवैध देशी शराब सहित टाटा 407 जप्त,आरोपी गिरफ्तार

डोहरिया सरहद पर परिवहन करते पकड़ी 407 गाड़ी।

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)फूलियाकलां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध देशी शराब पर कार्यवाही करते हुए 05 लाख 70 हजार रुपए की अलग अलग ब्रांड की अवैध देशी शराब परिवहन करते पकड़ी।थानाधिकारी देवराज सिंह ने बताया की आगामी लोक सभा चुनावो के मध्येनजर जिला पुलिस शाहपुरा एवं पुलिस थाना फूलियाकलां क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी एवं भण्डारण की रोकथाम एवं धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक राजेशकुमार कांवट (आई.पी.एस.) के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा (आरपीएस) एवं पुलिस उपाधीक्षक वृत शाहपुरा सुनिल प्रसाद शर्मा (आरपीएस) के निर्देशन में फूलियाकलां थानाधिकारी देवराज सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर टाटा 407 में 190 पेटी व्हाईट लेस वोदका (ऑरेन्ज फलेवर) व 49 पेटी रॉयल क्लासिक व्हीस्की देशी शराब को आरोपी जगदीश चन्द्र पुत्र लादुलाल तेली उम्र 42 साल निवासी लाम्बियां कलां पुलिस थाना रायला द्वारा परिवहन करते हुये सरहद डोहरिया से जप्त किया गया तथा प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही जारी है।

*कार्यवाही में पुलिस टीम के ये सदस्य रहे शामिल।*

थानाधिकारी देवराज सिंह,कॉन्स्टेबल मनीषकुमार,सतवीर, जीतराज, वाहन चालक किशनगोपाल, कांस्टेबल हजारी लाल,सत्यनारायण, राकेश कुमार मनराज शामिल थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES