Homeभरतपुरपूर्ण गरिमा,देशप्रेम एवं हर्षौल्लास के साथ मनाया देश का 75वाँ एवं गंगापुर...

पूर्ण गरिमा,देशप्रेम एवं हर्षौल्लास के साथ मनाया देश का 75वाँ एवं गंगापुर सिटी का पहला जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह

पूर्ण गरिमा,देशप्रेम एवं हर्षौल्लास के साथ मनाया देश का 75वाँ एवं गंगापुर सिटी का पहला जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह

 मदन मोहन गर्ग
स्मार्ट हलचल/गंगापुर सिटी।भारत गणराज्य का 75वाँ एवं जिले के रूप में गंगापुर सिटी का पहला गणतंत्र दिवस समारोह जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी के मुख्य आतिथ्य में हर्षोल्लास, देशप्रेम की भावना एवं पूर्ण गरिमा के साथ शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया।मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और परेड का निरीक्षण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना ने माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र का प्रदेशवासियों के नाम संदेश पढ़ा। साथ ही स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रभक्ति की भावना परिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं एवं विभिन्न विभागों द्वारा रंगारंग झांकिया निकाली गई।समारोह में जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकमनाएँ देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि 75 वर्ष पूर्व आज के ही दिन सन 1950 हमारे देश का संविधान लागू हुआ। जिस दूरदर्शिता के साथ इस संविधान को रचा गया आज हम सभी साक्षी हैं कि 75 साल बाद भी पूरे विश्व में अगर सबसे बड़ा किसी राष्ट्र का संविधान है तो वह भारत राष्ट्र का है, हमारे देश का है और यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है।समारोह में वीर शहीदों की वीरांगनाओं एवं वीर माताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया एवं उनके बलिदान को “ए मेरे वतन के लोगों, जरा याद करो कुर्बानी” गीत के माध्यम से भावपूर्ण हृदय से नम आँखों के साथ याद किया गया। गीत की प्रस्तुति गायिका काजल जादों द्वारा दी गई।कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन व्याख्याता रूप सिंह मीना एवं पुष्पा गर्ग द्वारा किया गया। कलक्ट्रेट पर जिला कलक्टर ने किया ध्वजारोहण:
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट पर प्रातः 8:30 बजे जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने ध्वजारोहण किया, जहां जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं पुलिसबल आदि उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES